तालिबान का अफगान सेना के अड्डे पर हमला, 17 सैनिकों की मौत

Sunday, Oct 14, 2018 - 07:58 PM (IST)

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना के एक अड्डे पर हमला कर दिया जिसमें 17 अफगान सैनिक मारे गए और 11 अन्य को अगवा कर लिया गया। पश्चिमी फराह प्रांत में पुश्त रोड में जिला प्रमुख गौसुद्दीन नूरजई ने बताया कि हमले में चार अन्य सैनिक घायल हो गए। हमला शनिवार रात शुरू हुआ और रविवार सुबह तक चलता रहा।

उन्होंने बताया कि तालिबान के आतंकवादी सैन्य अड्डे के समीप दो जांच चौकियों में भी घुसे और हथियार तथा गोला बारूद ले लिए। फराह में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य अब्दुल समद सालेही ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि अड्डे की रक्षा कर रही सेना को कोई हवाई सहयोग या अतिरिक्त सेना नहीं मिली। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी लगभग रोज सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं और उन्होंने देशभर में कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। 

shukdev

Advertising