तालिबानी सेना प्रमुख की पंजशीर को धमकी

Thursday, Sep 16, 2021 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: तालिबान के सेनाध्यक्ष फसीहुद्दीन ने कहा कि जो लोग अफगानिस्तान में लोकतंत्र की रक्षा करते हैं और तालिबान का विरोध करते हैं, उनका दमन किया जाएगा।  

काबुल में एक सभा को संबोधित कर रहे सेनाध्यक्ष ने कहा कि वे उन सभी का दमन करेंगे जो अफगानिस्तान में विशिष्ट जातीय समूहों या प्रतिरोध के नाम पर पिछले 2 दशकों से लाभ उठा रहे हैं। यद्यपि उन्होंने सीधे तौर पर किसी समूह का नाम नहीं लिया, उन्होंने संभवत: पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद के नेतृत्व वाले प्रतिरोध मोर्चे की ओर इशारा किया। फसीहुद्दीन ने कहा कि ये लोग सुरक्षा में खलल डाल रहे हैं और अफगानिस्तान में रक्तपात चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक शक्तिशाली अफगान राष्ट्रीय सेना की स्थापना बारे विचार-विमर्श चल रहा है।

Anu Malhotra

Advertising