चीन को लेकर ताइवान की राष्ट्रपति ने कही यह बात

Sunday, Jan 02, 2022 - 12:22 AM (IST)

ताइपेः ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने शनिवार को कहा कि ‘लोकतांत्रिक ताइवान' चीन के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। राष्ट्रपति ने शनिवार को नव वर्ष के उत्सव के संबोधन में कहा ‘‘ हम ताइवान को और बेहतर बनाएंगे और दुनिया को दिखा देंगे कि ताइवान में चीन की छाया से बाहर आने की हिम्मत है और हम किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे।'' 

हांगकांग के पत्रकारों की हाल हीं में हुई गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा ‘‘लोकतंत्र और स्वतंत्रता का लक्ष्य रखना कोई अपराध नहीं है और ताइवान हांगकांग को समर्थन देता रहेगा।'' 

Pardeep

Advertising