सीरिया रासायनिक हमले के सबूतों का संरक्षण जरूरी: संयुक्त राष्ट्र

Saturday, Apr 14, 2018 - 03:59 AM (IST)

जेनेवा: संयुक्त राष्ट्र के युद्ध अपराध जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को सीरिया के पूर्वी घोता के दोमा शहर में रासायनिक हथियारों के संदिग्ध इस्तेमाल कड़ी निंदा की और इसके सबूतों को भविष्य की जांच के लिए संरक्षित करने की बात कही। संयुक्त राष्ट्र के सीरिया के अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग ने जेनेवा में कहा, "ऐसे हमले के साजिशकर्ताओं की पहचान करके उन पर आरोप तय होने चाहिए।" 

आयोग ने कहा, "हम सबूतों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं और सभी प्रासांगिक प्राधिकरणों को बुलाया गया है ताकि स्वतंत्र पर्यवेक्षक और निरीक्षकों द्वारा क्षेत्र की जांच से पहले कोई पक्ष सबूतों और संदग्ध स्थलों, वस्तुओं, गवाहों और पीड़ितों के छेड़छाड़ न कर सके।" उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार निरोधक निरीक्षक जल्द ही सीरिया के संदिग्ध रासायनिक हमले वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

Pardeep

Advertising