सीरियाई जिहादी समूह ने प्रस्तावित ‘बफर जोन'' खाली करने से किया इंकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 11:12 AM (IST)

इदलिबः सीरिया में उत्तर-पश्चिम इदलिब के प्रमुख जिहादी समूह ‘हयात तहरीर अल-शाम' (एचटीएस) के प्रमुख ने युद्ध विराम के बाद बनने वाले प्रस्तावित ‘बफर जोन' से अपने लड़ाकों को हटाने से इंकार कर दिया है। पूर्व में अलकायदा से संबद्ध समूह के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार जो सैन्य कार्रवाई और ताकत से हासिल नहीं कर सकती, वह शांतिवार्ता या बातचीत एवं राजनीति से भी हासिल नहीं होगा।''

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना' के मुताबिक सीरिया सरकार ने गुरुवार को इदलिब के उत्तर-पश्चिम में संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई थी, बशर्ते तुर्की-रूस बफर जोन समझौते को लागू किया जाए। बता दें कि इदलिब प्रांत का अधिकतर हिस्सा, हमा, अलेप्पो और लटाकिया के कुछ हिस्से एचटीएस के कब्जे में है। इन इलाकों में 30 लाख लोग रहते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News