सीरिया रसायन हथियार का फिर इस्तेमाल करता है तो विकल्प तैयार: ब्रिटेन

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 06:10 PM (IST)

लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जोनसन ने रविवार को कहा कि अगर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने फिर से अपने नागरिकों के खिलाफ रसायनिक हथियारों को इस्तेमाल किया तो ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ इसके ‘विकल्प’ पर अध्ययन करेगा लेकिन उनकी अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है। 

जोनसन ने शनिवार को सीरिया में रासायनिक हथियारों से हमला करने के अमरीका और फ्रांस के साथ शामिल होने के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के फैसले का समर्थन करते हुए कहा यह रासायनिक हथियारों के उपयोग को रोकने के लिए सही फैसला है। उन्होंने कहा आगे के हमलों के लिए फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं हैं क्योंकि अब असद सरकार नागरिकों पर एक और रासायनिक हथियारों से हमले करने की मूर्खता नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News