सीरियाई सेना ने रासायनिक हथियार के उपयोग से किया इंकार

Sunday, May 19, 2019 - 11:55 PM (IST)

दमिश्क: सीरियाई सेना ने लटाकिया प्रांत के कबानी में रासायनिक हथियार से हमला करने के आतंकवादियों के दावे का खंडन करते हुए रविवार को कहा कि वे कमजोर पड़ रहे हैं ,इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी। सेना ने बयान जारी करके कहा कि रासायनिक हथियारों का उपयोग नहीं किया गया है। वे हार रहे हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि देश से आतंकवादी समूहों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हामा और इदलिब प्रांतों के दूर दराज के क्षेत्रों और लटिका के बाहरी इलाकों में अल-कायदा से जुड़े हयात तहरीर -अल- शाम और सीरियाई सेना के बीच लड़ाई चल रही है।

shukdev

Advertising