सीरिया में हमलों से अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन: चीन

Saturday, Apr 14, 2018 - 05:08 PM (IST)

शंघाईः सीरिया में अमरीका की अगुवाई में किए गए हवाई हमलों का जोरदार विरोध करते हुए चीन ने आज कहा कि राजनीतिक समाधान ही सीरियाई विवाद के हल का एकमात्र विकल्प है और वहां सरकार की ओर से किए गए रासायनिक हमलों की पूरी, निष्पक्ष तथा उद्देश्यपरक जांच कराई जानी चाहिए। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनाइंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने शुरू से ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों में किसी तरह के बल प्रयोग का विरोध किया है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दरकिनार कर जिस तरह से ये हवाई हमले किए गए, वह अंतरराष्ट्रीय कानून और आधारभूत मानकों का भी उल्लंघन है। गौरतलब है कि कल रात अमरीका, ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेनाओं ने सीरिया पर हवाई हमले किए और इस दौरान 100 से अधिक मिसाइलों को दागा गया। पश्चिमी देशों की तरफ से सीरिया में यह पहला समन्वित कार्रवाई है। 

Isha

Advertising