रूस से मिसाइल रोधी प्रणाली खरीदेगा सीरिया : असद

Friday, Apr 28, 2017 - 11:43 AM (IST)

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा कि इस्राइल एवं अमरीकी हमलों से मुकाबले के लिए दमिश्क रूस से आधुनिक रूसी मिसाइल रोधी प्रणाली खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सना’ ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा,‘‘यह स्वभाविक है कि हमारे पास एेसी प्रणाली होनी चाहिए।’’  दमिश्क ने इस्राइल पर उसके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कई मिसाइलें दागने का आरोप लगाया है। मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में असद ने कहा,‘‘इस्राइल ने वर्ष 1948 में अपने गठन के बाद से ही आस पास के अरब देशों पर आका्रमकता बनाई हुई है।’’ उन्होंने कहा,‘‘इस्राइल के हवाई हमलों या अमरीका के मिसाइल हमलों की धमकी का सामना करने के लिए अपनी प्रणाली को मजबूत करने के मद्देनजर रूस के साथ बातचीत करना अब हमारे लिए स्वभाविक है।’’असद ने कहा,‘‘सीरिया स्थित अल-शयरात एयर बेस पर अमरीका के हमले से इसकी वास्तविक  संभावना और बढ़ गई हैं।’’

Advertising