IS भर्ती किए गए लड़ाकों को सीरिया भेज रहा है : आफताफ

Wednesday, Feb 10, 2016 - 10:35 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के प्रमुख ने आज कहा कि पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है क्योंकि सैकड़ों पाकिस्तानी इस आतंकी समूह के साथ जुडऩे सीरिया पहुंच गए हैं। खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक आफताफ सुलतान ने कहा, ‘‘एेसी खबरे हैं कि यहां से कई संगठनों की आेर से भर्ती किए गए लड़ाकों को सीरिया भेजा जा रहा है। 
 
आईएस में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से सीरिया जाने वाले लोगों की संख्या सैकड़ों में है।’’ गृह मामलों की सीनेट की स्थायी समिति के समक्ष आफताब ने कहा कि आईबी देश में आतंकवादियों का पता लगा रही है और उनकी गिरफ्तारियां कर रही है।
Advertising