रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल स्थल की जांच में देरी कर रहा सीरिया : अमरीका

Thursday, Apr 19, 2018 - 09:48 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि सीरिया की सरकार रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल स्थल की जांच करवाने में देरी कर रहा है। मैटिस ने कतर के रक्षा मंत्री से मुलाकात से पहले कल कहा कि हम इस बात को भलीभांति जानते हैं कि किस तरज जांच प्रतिनिधियों को घटनास्थल तक पहुंचने में देरी करवाया जा रहा है।

हम यह भी जानते हैं कि इससे पहले जब उसने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किस प्रकार से किया था। उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल स्थल तक जांच दल के आने से पहले सबूत को मिटाने की कोशिश की जा सकती है। जांच दल को आने में देरी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Isha

Advertising