सिर्फ एक तस्वीर जिसने पिघला दिया दुनिया भर का दिल

Saturday, Oct 01, 2016 - 02:22 PM (IST)

बेरुत: सीरिया में अलेप्पो शहर के उत्तर में सीरियाई सरकार की सेनाओं तथा विद्रोहियों के बीच आज घमासान लड़ाई चल रही है।  सीरियाई सेना ने रूसी वायु सेना की मदद से पूरे अलेप्पो शहर पर कब्जा करने के लिए एक सप्ताह पहले अभियान शुरू किया था। 

पिता- पुत्र की एक साथ हुई मौत
ताजा हमले में मलबे के बीच से एक पिता-पुत्र की लाश बरामद की गई जिसमें पिता अपने बच्चे को गोद में लिए हुए है और उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। इस दिल दहला देने वाली तस्वीरे को देककर हर किसी के आंख में आसूं आ गए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपने बेटे को बचाने की कोशिश करता है लेकिन दोनों की मौत हो जाती है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

2012 के बाद का सबसे भीषण हवाई हमला
आपकों बता दें कि यह हमला साल 2012 के बाद का सबसे भीषण हवाई हमला है। इन हवाई हमलों ने अबतक वहां करीब 2,50,000 लोगों पर अपना कहर बरपाया है। सीरिया के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से करीब एक घंटे पहले हुए ताजा हवाई हमलों में सीरिया के इस शहर में करीब 65 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 
 

Advertising