कोरोना के डर से स्वामीनारायणन संप्रदाय ने दुनियाभर में सभी मंदिर किए बंद

Saturday, Mar 14, 2020 - 11:24 AM (IST)

वाशिंगटन: स्वामी नारायणन संप्रदाय ने तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर दुनियाभर में अपने सभी मंदिर बंद करने और अगले आदेश तक सभी नियमित गतिविधियां निलंबित करने का ऐलान किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है। इससे अबतक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अमेरिका में 41 लोगों की मौत भी शामिल है।

 

इसके अलावा दुनियाभर में 134,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम (बीएपीएस) स्वामीनारायणन संस्था के अमेरिका में लगभग 100 मंदिर हैं। यहां पूरे महीने विशेषकर सप्ताहांत में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं। बीएपीएस ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''बड़ी सभाओं से बचने के लिये पूरी दुनिया में बीएपीएस मंदिर बंद रहेंगे, लेकिन श्रद्धालु प्रत्येक मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से दैनिक दर्शन कर सकेंगे।'' 

Tanuja

Advertising