GPS को फॉलो कर चलाई कार, मुश्किल में फंस गई जान

Monday, Jan 29, 2018 - 08:15 PM (IST)

वॉशिंगटनः अाधुनिक तकनीक के सहारे जहां लोग कई बार मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर जाते हैं वहीं तकनीक की वजह से कई बार मुसीबत में भी फंस जाते हैं।  ऐसी ही एक घटना अमरीका के एक शहर में सामने आई है। 

GPS के सहारे कार चला रहे एक युवक की जिंदगी खतरे में पड़ गई। दरअसल, युवक जीपीएस के हिसाब से कार चला रहा था। जीपीएस ने युवक को सीधे गाड़ी चलाने के दिशा निर्देश दिए। इसी दौरान युवक की गाड़ी एक जमी हुई झील में चली गई। झील में एसयूवी गाड़ी के घुसने के बाद वह पानी में डूबने लगी।

हालांकि, कार में सवार युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बाहर निकल आया लेकिन उसकी कार आधी से ज्यादा पानी में डूब गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर वेज नामक जीपीएस का इस्तेमाल कर रहा था। इस घटना पर गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि वेज मैप्स को लाखों लोग एडिट करते हैं। इस वजह से डायरेक्शन और बेहतर बनती है लेकिन कई बार यह गलत भी हो जाते हैं।
 
 

Advertising