तानाशाह किम जोंग को लेकर सस्पेंस! अब दक्षिण कोरिया की तरफ से आई बड़ी खबर

Monday, Apr 27, 2020 - 09:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर आ रही खबरों के बीच दक्षिण कोरिया ने दावा किया कि वह जिंदा है और पूरी तरह से ठीक हैं। किम के लंबे समय से जनता के बीच न दिखाई देने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लग रही हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून ने कहा कि हमारी सरकार ​की स्थिती पहले वाली है। वह जिंदा भी हैं और पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हैं। उन्होंने कहा कि जोंग-उन 13 अप्रैल से वॉनसन क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्हें अभी तक वहां कोई संदिग्ध हरकत नहीं देखी है।

किम के बीमार होने की बातें तब सामने आईं जब उन्होंने 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम के दादा किम इल-सुंग की जयंती में शामिल नहीं हुए और उसके बाद सेना दिवस समारोह में भी दिखाई नहीं दिए। दरअसल किम के स्वास्थ्य का मामला काफी अहमियत रखता है, क्योंकि ऐसी चिंता है कि उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने या उनकी मौत होने से गरीब, परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी।

बता दें कि उत्तर कोरिया संबंधी मामलों के अध्ययन में विशेषज्ञता रखने वाली वेबसाइट ‘38 नॉर्थ' ने हाल ही में उपग्रह से ली गई तस्वीरें जारी कीं। ये तस्वीरें किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देतीं, लेकिन ये दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के इस बयान को बल देती हैं कि किम राजधानी प्योंगयांग के बाहर रह रहे हैं। 

vasudha

Advertising