सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल को नई अंतरिम सरकार मिल गई है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार शाम नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की मौजूदगी में शीतल निवास में संपन्न हुआ। शपथ लेते ही सुशीला कार्की ना सिर्फ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री, बल्कि पहली महिला कार्यकारी प्रमुख भी बन गई हैं। इससे पहले वह नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं।

संसद भंग करने के बाद रास्ता साफ

देश में बीते कुछ दिनों से जारी राजनीतिक संकट के बीच शुक्रवार को पूरे दिन चली बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा संसद भंग की जाएगी। यह फैसला Gen-Z (जेनरेशन-जेड) के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों की मुख्य मांगों में से एक था। इसके बाद सरकार और राष्ट्रपति कार्यालय ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की की नियुक्ति को हरी झंडी दी। इसी के साथ राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर, कार्की को नई जिम्मेदारी सौंप दी।

कैसे शुरू हुआ संकट?

नेपाल में राजनीतिक संकट तब गहराया जब सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया। इस फैसले से नाराज होकर हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। विरोध को दबाने के लिए जब पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया, तो स्थिति और बिगड़ गई। हिंसक झड़पों में कई लोगों की मौत हुई और पूरे देश में अराजकता का माहौल बन गया। हालात बेकाबू होते देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

कार्की का भारत से भी गहरा नाता

सुशीला कार्की का शिक्षा और करियर में भारत से भी जुड़ाव रहा है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स किया था। 1979 में उन्होंने वकालत की शुरुआत की और आगे चलकर वह नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं। अपने न्यायिक कार्यकाल के दौरान कार्की ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लिए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने वाली छवि बनाई। यही छवि उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने के फैसले में निर्णायक रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News