सुशीला बनीं ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला

Thursday, May 17, 2018 - 03:21 AM (IST)

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अमरीकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल (55) को ओरेगॉन में मल्टनोमा काऊंटी के बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स का सदस्य चुना गया है। 

अमरीकी राज्य में इस पद के लिए चयनित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं। सुशीला ने 57 प्रतिशत मतों से मल्टनोमा काऊंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स के डिस्ट्रिक्ट-2 सीट पर जीत दर्ज की। नतीजों की घोषणा मंगलवार रात हुई। सुशीला 16 साल की उम्र में अमरीका आई थीं। वर्ष 1983 में 20 साल की उम्र में उन्होंने स्वार्थमोर कालेज से  अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली।  

Pardeep

Advertising