पनामागेट मामले में पाक पीएम नवाज शरीफ पर सुनवाई आज

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 03:14 PM (IST)

इस्लामाबाद:हाई प्रोफाइल पनामागेट मामले में आज पाकिस्तान की शीर्ष अदालत में पाकिस्तान के पीएम नवाज के खिलाफ सुनवाई होगी।पनामा लीक मामले में पाक पीएम शरीफ और उनके परिजनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि शरीफ ने 1990 के दशक में पीएम रहने के दौरान गैर कानूनी तरीके से लंदन में संपत्ति खरीदी थी।


पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच जस्टिस आसिफ सईद खोसा के नेतृत्व में आज सुनवाई करेगी।तहरिक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पार्टी के एक और नेता जहांगीर तरीन कोर्ट पहुंच चुके हैं। इसके अलावा जमात-ए-इस्लामी (जेआई) चीफ इमरान खान और अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) प्रमुख शेख रशीद भी कोर्ट में मौजूद हैं। सभी की निगाहें आज की कार्ट की कार्रवाई पर टिकी हैं। 


इससे पहले हुई सुनवाई में पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने नवाज शरीफ के परिवार से लंदन स्थित फ्लैटों के दस्तावेजी सबूत पेश करने को कहा था, ताकि इन पर उनके मालिकाना हक की पुष्टि की जा सके।दरअसल,पनामा लीक मामले को लेकर शरीफ परिवार के लंदन स्थित फ्लैट जांच के दायरे में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News