नवाज और उनके बेटों को सम्मन

Wednesday, Sep 13, 2017 - 10:27 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके दोनों बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज को 19 सितम्बर को पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। 

जवाबदेही ब्यूरो ने 8 सितम्बर को नवाज, उनके बेटे तथा वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के 4 मामले दर्ज किए थे। गौरतलब है कि चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने के मामले में अदालत ने 28 जुलाई को नवाज शरीफ की संसद सदस्यता खत्म कर दी थी। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा था।
 

Advertising