सोमालिया संसद के पास आत्मघाती कार बम विस्फोट

Sunday, Mar 25, 2018 - 09:19 PM (IST)

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में संसद और गृह मंत्रालय के पास एक जांच चौकी पर रविवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं।

पुलिस अधिकारी नूर मोहम्मद ने रायटर को बताया कि बम विस्फोट भारी सुरक्षा वाले साईदका जांच चौकी के पास हुआ। शहर के इकलौते राहत सेवा आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक अब्दिकादीर अब्दिरहमान ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद रायटर के फोटोग्राफर के मुताबिक विस्फोट की आवाज से कई कार और तीपहिया वाहन उलट गए। किसी संगठन ने फिलहाल विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सोमालिया में पश्चिमी देशों की समर्थित सरकार को अपदस्थ करने के लिए मोगादिशु में बार-बार हो रहे बम धमाकों तथा अन्य हमलों में आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े अल- शबाब समूह का हाथ रहा है। गत गुरुवार को मोगादिशु के एक व्यस्त होटल के बाहर अल- शबाब द्वारा किए गए बम विस्फोट में 14 लोग मारे गए थे। 

Punjab Kesari

Advertising