नाइजीरिया में आत्मघाती बम विस्फोट, 13 लोगों की मौत

Saturday, Dec 02, 2017 - 10:06 PM (IST)

बाउची: पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोर्नो राज्य के बीयू शहर में आतंकवादी संगठन बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। 
एक समुदाय के नेता अलीयू अदरीसा ने शनिवार को कहा कि मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा प्रभावित लोगों को खाना वितरण करने के दौरान विस्फोट हुआ है। बोर्नो राज्य के पुलिस प्रवक्ता विक्टर इसूकु ने कहा कि इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 53 अन्य लोग घायल हुए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मूबी शहर में बोको हराम के आतंकवादियों ने एक मस्जिद में विस्फोट किया जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी। हाल के वर्षों का यह सबसे खतरनाक हमला था। 

Advertising