दमिश्क में पुलिस मुख्यालय के पास आत्मघाती बम हमला

Thursday, Oct 12, 2017 - 12:57 AM (IST)

दमिश्क सीरिया की राजधानी दमिश्क में मुख्य पुलिस मुख्यालय भवन के समीप तीन आत्मघाती बम हमलावरों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जिससे उनके अलावा दो और लोगों की मौत हो गई।  राजधानी में एक महीने के अंदर यह दूसरा हमला है। वैसे इस युद्ध प्रभावित देश में दमिश्क भीषणतम हिंसा से दूर रहा था।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मध्य दमिश्क में खालिद बिन अल वालिद मार्ग पर दो आत्मघाती बम हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय के सामने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।  बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादी आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस कमान मुख्यालय में घुसने की कोशिश की लेकिन गार्डों ने उन पर गोलियां चलाई जिसके बाद वे भवन में घुसने और अपना लक्ष्य हासिल करने से पहले ही विस्फोट कर खुद को उड़ाने के लिए बाध्य हो गए। ’’

बयान के अनुसार पुलिस ने भवन के पीछे तीसरे हमलावर को घेर लिया। उसने भी खुद को उड़ा लिया। गृह मंत्रालय के अनुसार इस हमले में दो लोगों की जान गयी और छह अन्य घायल हुए। दमिश्क पुलिस प्रमुख मोहम्मद खैरू इस्माइल के मुताबिक मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी है। 

Advertising