पाक में परमाणु ऊर्जा आयोग की बस पर आत्मघाती हमला, 2 की मौत 13 घायल

Friday, May 04, 2018 - 06:05 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग की बस को मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर द्वारा निशाना बनाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले बस पर गोलियां दागी और अटक जिले में ब्रेकर की वजह से जैसे ही बस की गति कम हुई, उसने बस के निकट जाकर खुद को उड़ा लिया।

उन्होंने बताया, 'बस के चालक और वहां से गुजर रहे 1 व्यक्ति  की इस घटना में मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के कर्मचारी हैं।'टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि बस का चालक वाला हिस्सा इस आत्मघाती हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस क्षेत्र की घेराबंद कर ली है।  

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर के साथ उसका कोई सहयोगी था या नहीं।  इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन तालिबानी आतंकवादी पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहे हैं।  पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है।
 

Tanuja

Advertising