काबुल में आत्मघाती हमला, 7 की मौत 22 लोग घायल

Friday, Mar 09, 2018 - 03:52 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमले में 7 की मौत और 22 अन्य लोगों की घायल हुए हैं। अफगान अधिकारियों के मुताबिक, इस्‍लामिक यूनिटी पार्टी के मारे गए नेता अब्‍दुल अली माजरी के पुण्‍यतिथि पर आयोजित सेरेमनी के करीब ही यह हमला हुआ है। अब्‍दुल अली माजरी को 1995 में तालिबान ने मार दिया था। अफगानिस्तान के उपगृह मंत्री नसरत रहिमी कहा कि सिक्योरिटी चैकपॉइन्ट पर एक हमलावर को रोका गया था, तभी उसने अपने आप को धमाके में उड़ा दिया।

इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 6 अन्य लोगों की मौत हुई है। इस धमाके 22 लोग भी घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन आईएसआईएस के संदेह जताया जा रहा है।  पिछले दिसंबर में काबुल के शिया कल्चर सेंटर को आतंकियो ने निशाना बनाते हुए दर्जनों लोगों को मार दिया था। यह हमला तब हुआ है, जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने शांति स्थापित करने के लिए तालिबान से बात करने का मन बनाया था।

Advertising