अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 32 लोगों की मौत, 120 घायल

Wednesday, Sep 12, 2018 - 05:26 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा से लगे जलालाबाद के समीप मंगलवार को एक रैली के दौरान आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 120 से ज्यादा घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। नागरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोंघानी ने बताया कि हमले में 32 लोग मारे गए हैं और 128 घायल हुए हैं। 

स्थानीय प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी के मुताबिक कम से कम 56 शवों को अस्पताल ले जाया गया है और 43 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों सूत्रों के अनुसार यह हमला पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर किया गया। आत्मघाती हमले के बाद सैंकड़ों प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए लेकिन कुछ समय बाद और अधिक लोग जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। 

अधिकारियों ने कहा कि अगले महीने होने वाले संसदीय चुनावों और अगले साल अप्रैल में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की आशंका है। फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने इस हमले में हाथ होने से इंकार किया है। 

Pardeep

Advertising