सूडान के प्रधानमंत्री ने आर्थिक स्थिति के खिलाफ प्रदर्शनों को बताया ‘न्यायसंगत’

Sunday, Feb 03, 2019 - 04:12 PM (IST)

खार्तूमः सूडान के प्रधानमंत्री मुताज मूसा ने खराब आर्थिक स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन के आह्वान को ‘न्यायसंगत’ करार दिया है। श्री मूसा ने शनिवार को राजधानी खार्तूम में एक राजनीतिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की आवाज को सुना जाना चाहिए और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

मूसा ने कहा कि वाजिब मांगों को व्यक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि उन मांगों का सरकार की ओर से खुले दिल से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए काम कर रही है। यह सही है कि समस्याएं हैं और उनके समाधान के लिए काम किया जा रहा है। आर्थिक समस्याएं हैं और सेवाओं की भी कमी है।’’

पिछले वर्ष 19 दिसंबर से खार्तूम समेत सूडान के विभिन्न क्षेत्रों में बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति और बुनियादी वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैँ। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।
 

Tanuja

Advertising