नेपाल में छात्रों ने चीनी दूतावास के बाहर किया प्रदर्शन, अतिक्रमण बंद करो के नारे लगाए

Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल सरकार भले चीन को दोस्त मानती हो लेकिन वहां के नागरिकों में चीन के लिए गुस्सा साफ देखा जा सकता है। चीन की बढ़ती गतिविधियों से आक्रोशित नेपाली छात्रों ने सचेत समूह के नेतृत्व में चीनी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया।

आक्रोशित छात्रों ने चीन अतिक्रमण बंद करो, नेपाली भूमि वापस करो आदि नारे लगाए गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए शांत कराया। सचेत समूह के अध्यक्ष शंकर हमाल ने कहा कि इस मुद्दे पर पीएम केपी ओली चुप क्यों हैं शंकर हमाल ने चीन पर नेपाल की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया । इससे पहले एक सिविल सोसायटी समूह ने भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हुमला जिले में चीन जमीन कब्जा करके इमारतें बना रहा है। इस बीच काठमांडू में चीनी दूतावास ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है चीन और नेपाल के बीच कोई क्षेत्रीय विवाद नहीं है। दोनों पक्षों ने हमेशा सीमा पर घनिष्ठ संबंध बनाए रखें हैं। चीन और नेपाल मित्रवत पड़ोसी हैं। चीन ने हमेशा नेपाल की संप्रभुता और भौगोलिक अखंडता का सम्मान किया है।

Tanuja

Advertising