फिजी के तट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

Saturday, Aug 19, 2017 - 10:30 AM (IST)

वेलिंगटन: फिजी में आज 6.4 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन माना जाता है भूकंप का केंद्र काफी गहराईं में होने के कारण इससे किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।  

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि दिन में तीन बजे (स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे) समुद्र तट पर आए भूकंप का केंद्र सुवा से करीब 287 किलोमीटर (178 मील) पूर्व में जमीन से 538 किलोमीटर की गहराई पर था। हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की। यह भूकंप महाद्वीपीय प्लेटों के बीच टकराव के चलते लगातार होने वाली भूकंपीय गतिविधि का क्षेत्र रहे तथाकथित पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में आया है।   

Advertising