दीवार पर भी चढ़ सकता है ये नया रोबोट !

Friday, Dec 21, 2018 - 03:36 PM (IST)

बोस्टन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अपने चिपचिपे और मुडऩे वाले पैरों के जरिए दीवार पर भी चढ़ सकता है तथा उलटा-पुलटा चल सकता है। जर्नल साइंस रोबोटोक्सि में प्रकाशित लेख के मुताबिक नए रोबोट का नाम हमर (एचएएमआर)-ई है, जो पहले से मौजूद माइक्रो रोबोट हमर पर आधारित है। इसके चार पैर उसे सपाट सतह पर और पानी में तैरने में मदद करते हैं।

हार्वर्ड के व्येस इंस्टीच्यूट फॉर बॉयोलॉजीकली इंस्पायर्ड इंजीनयरिंग के पूर्व शोधार्थी सेबेस्टियन डे रिवाज ने बताया, ‘‘अब यह रोबोट सपाट सतह पर महज आगे-पीछे बढऩे की बजाय हर तरफ बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे चल कर वे बड़ी मशीनों के उन स्थानों पर भी निरीक्षण के लिए पहुंच सकेंगे जहां पहुंचना मुश्किल होता है। इससे कंपनियों का वक्त और धन बचेगा और वह मशीनें कहीं अधिक सुरक्षित बनेंगी।

Isha

Advertising