ब्रिटेन के लिए लड़ने वाले सिख सैनिकों के सम्मान में बनाई जाएगी प्रतिमा

Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:38 PM (IST)

लंदन: प्रथम विश्व युद्ध में सिखों के ‘‘ असीम ’’ योगदान को सम्मान देने के लिए ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में सिख सैनिक की एक 10 फुट लंबी कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रथम विश्व युद्ध समाप्त होने के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर सिखों को यह सम्मान दिया जा रहा है। 

‘ बीबीसी ’ की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशियाई सेवा कर्मियों के युद्ध में दिए उनके योगदान के लिए ‘ द लायन्स ऑफ द ग्रेट मॉन्यूमेंट ’ की स्थापना नवंबर में वेस्ट मिडलैंड्स के समेथविक में की जाएगी। सैंडवेल काउंसिल ने इसे समुदाय को श्रद्धांजलि करार दिया। प्रतिमा में एक सिख सैनिक राइफल के साथ नजर आएगा। यह 1914 से 1918 के बीच ब्रिटेन के लिए अपनी जान देने वाले हजारों भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।       

Punjab Kesari

Advertising