श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच संसद निलंबित की

Friday, Apr 13, 2018 - 01:00 AM (IST)

कोलबों: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना ने गुरुवार को पार्लियामेंट को आठ मई तक के लिए स्थगित कर दिया। श्रीसेना के सचिव अस्टिन फ्रनेंडो ने रायटर को बताया, राष्ट्रपति ने पार्लियामेंट को आठ मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति के इस निर्णय का कोई भी कारण बताने से मना कर दिया।

सिरिसेना ने 2066/43 नंबर वाले एक विशेष गजट में उल्लेख किया कि संविधान के अनुच्छेद 70 के तहत ‘इस घोषणा के जरिए 12 अप्रैल की रात से संसद का सत्रावसान किया जाता है और संसद का अगला सत्र आठ मई 2018 से शुरू होगा।

श्रीलंका में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में फूट के बाद यह आश्चर्यजनक कदम उठाया गया है। श्रीलंका की सरकार ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद मंत्रीमंडल में बदलाव का वायदा किया था। 

shukdev

Advertising