श्रीलंका राष्ट्रपति ने संसद सत्र एक महीने के लिए किया स्थगित

Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:30 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने एक महीने के लिए संसद का सत्र स्थगित कर दिया है और अगला सत्र शुरू के लिए तीन जनवरी 2020 की तारीख तय की है। कार्यक्रम के अनुसार, संसद का सत्र मंगलवार को शुरू होना था। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने एक विशेष गजट अधिसूचना जारी कर बताया कि संसद का सत्र तीन जनवरी को फिर से शुरू किया जाएगा।

 

यह अधिसूचना सोमवार को आधी रात से प्रभावी हो गई। अधिकारियों ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति के पास ऐसा करने के लिए संवैधानिक शक्ति है।'' राष्ट्रपति तीन जनवरी को संसद के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर सकते हैं और इस दौरान वह अपनी नयी सरकार की नीतियों का उल्लेख करेंगे। गोटबाया राजपक्षे ने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजित प्रेमदास को 13 लाख से अधिक मतों से हराकर 18 नवंबर को श्रीलंका के सातवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। भाषा गोला पाण्डेय

 

 

Tanuja

Advertising