श्रीलंका में फेसबुक पर से पाबंदी हटी

Friday, Mar 16, 2018 - 03:08 AM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका में एक सप्ताह बाद सोशल नेटवर्किंग साइट‘फेसबुक’पर से पाबंदी हटा ली गई। श्रीलंका ने अधिकारियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ बातचीत के बाद वीरवार को इसकी घोषणा की।

राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने ट्विटर पर कहा, "मेरे निर्देश पर मेरे सचिव ने फेसबुक के अधिकारियों से चर्चा की जिसमें उन्होंने इस बात पर सहमति जताई है कि इस मंच का इस्तेमाल नफरत के भाषण और हिंसा भड़काने के लिए नहीं किया जाएगा।" 

उन्होंने बताया कि दूरसंचार नियामक को तत्काल प्रभाव से अस्थायी प्रतिबंध को हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फेसबुक के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मौजूद श्रीलंका के दूरसंचार मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा, "फेसबुक के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया समय को तेज करने पर सहमति व्यक्त की।"  

Advertising