श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट:ट्रंप ने श्रीलंका को मदद की पेशकश

Tuesday, Apr 23, 2019 - 12:54 AM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को फोन करके ईस्टर के अवसर पर किए गए घातक आतंकवादी हमलों के अपराधियों को न्याय दायरे में लाने को लेकर पूरी सहायता की पेशकश की है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगान गिडले ने सोमवार को कहा,‘राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार सुबह श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को फोन किया और ईस्टर के अवसर पर आतंकवादी हमलों में मारे गए करीब 300 लोगों और घायल हुए सैकड़ों लोगों को लेकर श्रीलंका के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। 

राष्ट्रपति ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के तहत आतंकवादी हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने की प्रतिबद्धता दोहरायी।' गिडले ने कहा कि विक्रमसिंघें ने ट्रम्प को आतंकवादी हमलों को लेकर जारी जांच के सिलसिले में उन्हें ताजा जानकारी प्रदान की। गौरतलब है कि रविवार को ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबों और उसके आस पास के शहरों में चर्चों, होटल और अन्य जगहों पर श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 290 लोग मारे गए और करीब 500 अन्य घायल हो गए। श्रीलंका ने बम विस्फोटों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चलाया है और कम से कम 24 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

shukdev

Advertising