खुदाई दौरान कब्र से मिले 230 से ज्यादा कंकाल व आभूषण

Saturday, Nov 24, 2018 - 02:15 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका के मन्नार कस्बे  में खोजी गई एक विशाल कब्र की खुदाई दौरान 230 से ज्यादा कंकाल पाए जाने से सनसनी फैल गई। साल के शुरुआत में खोजी गई इस कब्र में इतनी बड़ी सख्या में कंकाल की बरामदगी से यह देश का सबसे बड़ा चर्चित स्थल बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अदालत ने स्थल की विस्तृत खुदाई का आदेश दिया है। मुख्य बस पड़ाव के समीप यह स्थल पहले एक सहकारी डिपो था।

अगस्त में नई इमारत की नींव रखने के लिए खुदाई करते वक्त मजदूरों ने यहां मानव अवशेष पाए थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक कौन थे और इनकी मौत कैसे हुई। कोलंबो के समीप केलानिया विश्वविद्यालय के एक फॉरेंसिक पुरातत्विद और स्थल पर टीम का नेतृत्व कर रहे राज सोमदेव ने  बताया, "हमने अभी तक 230 से ज्यादा कंकाल खोद कर निकाले हैं।

"उन्होंने कहा, "मेरे अनुभव के मुताबिक यह खोद कर निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी कब्र है।"उन्होंने कहा कि मानव अवशेषों के अलावा, पुरातत्वविदों ने वहां से चीनी मिट्टी के बरतन, मृत्तिका शिल्प और धातु के सामान बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ कंकालों पर आभूषण भी पाए गए थे। 

Tanuja

Advertising