कोविड-19: श्रीलंका में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और बुजुर्गों को दी जाएगी बूस्टर डोज़

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 04:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: श्रीलंका सरकार ने बुजुर्गों के बाद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने संबंधी योजना की शनिवार को घोषणा की। दवा उत्पादन, आपूर्ति और नियमन मंत्री चन्ना जयसुमना ने कहा कि एक नवंबर से स्वास्थ्य, सुरक्षा, हवाई अड्डे और पर्यटन क्षेत्रों के कर्मचारियों को टीके की तीसरी खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। अब तक, 2.2 करोड़ आबादी में से 59 प्रतिशत को टीका लगाया गया है, और स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि तीन सप्ताह के भीतर यह दर बढ़कर 70 प्रतिशत हो जाएगी।

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि लगभग दो महीने से बाधित ट्रेन सेवा अगले सप्ताह फिर से शुरू होगी। श्रीलंका ने एक अक्टूबर को छह सप्ताह का लॉकडाउन हटा लिया था और तब से सिनेमाघरों और रेस्तरां को खोल दिया गया है जबकि शादी समारोह भी अब आयोजित हो रहे है। कोविड प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगा है। देश में कोविड-19 दैनिक मामले 1,000 से कम हो गए हैं और इस महामारी से मौत के मामले भी अब 50 से कम सामने आ रहे है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन व सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने को लेकर कुछ प्रतिबंध अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News