श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे का बेटा गिरफ्तार

Wednesday, Oct 11, 2017 - 06:11 PM (IST)

कोलंबो: पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बड़े बेटे नमल और दो अन्य सांसदों को हम्बनटोटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर गिरफ्तार किया। वे हमबनतोता एयरपोर्ट को एक भारतीय कंपनी को किराए पर दिए जाने के के प्रस्ताव को लेकर विरोध कर रहे थे। दरअसल, श्रीलंका के हमबनतोता में मताला महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण राजपक्षे के कार्यकाल में चीन के सहयोग से किया गया था। अब मौजूदा सरकार ने इसे एक भारतीय कंपनी को किराए पर देने का प्रस्ताव रखा है, जिसका पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे की अगुआई वाला संयुक्त विपक्ष विरोध कर रहा है।

हमबनतोता पुलिस ने बताया कि नमल राजपक्षे और छह अन्य लोगों को प्रदर्शन व हिंसा से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार रात को बुलाया गया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बावजूद हम्बनटोटा में प्रदर्शन कर हिंसा फैलाई। जिसमें  सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertising