श्रीलंका: बिजली ठप होने से अंधेरे में डूबा पूरा देश, 2016 में भी हुआ था ब्लैकआउट

Tuesday, Aug 18, 2020 - 01:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहर केरावलपीटिया स्थित बिजली घर में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को पूरे देश में बिजली गुल रही जिससे व्यवसाय और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्रालय ने यह भी आश्वासन दिया कि कुछ घंटों के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। राष्ट्रव्यापी ब्लैकआउट के एक घंटे के भीतर ऊर्जा मंत्री दुलास अलैहपेरुमा केरावलपीटिया पावर स्टेशन पहुंचे और बिजली बहाल करने की कोशिश कर रहे तकनीशियनों के साथ रहे।

 

सोमवार को दोपहर के बाद कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई जबकि राजधानी में विभिन्न मार्गों पर जाम लग गया। कोलंबो की सड़कों पर ना तो ट्रैफ़िक सिग्नल काम कर रहे थे और ना स्ट्रीट लाइट्स। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ऐसे में पुलिस को लोगों को संभालने में काफ़ी मशक्क़त करनी पड़ी। बिजली न होने से पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। हालांकि अस्पताल और दूसरी बेहद-ज़रूरी जगहों पर पावर-बैक-अप की व्यवस्था रही। ज़्यादातर जगहों पर लोग जनरेटर का इस्तेमाल करते दिखे। बता दें कि श्रीलंका में इससे पहले वर्ष 2016 में राष्ट्रव्यापी बिजली गुल हुई थी।

Seema Sharma

Advertising