श्रीलंका: महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें , 21 साल के उच्चतम स्तर पर

Thursday, Jul 07, 2022 - 10:16 PM (IST)

कोलंबोः सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) ने घरेलू मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कर्ज ब्याज दरें बढ़ा दी है, जो रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। स्थायी ऋण सुविधा दर को पूर्ण प्रतिशत अंक बढ़ाकर 15.5 प्रतिशत कर दिया गया, जबकि स्थायी जमा सुविधा दर उसी राशि से बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गई, जो 21 वर्षों में सबसे अधिक है। 

यह फैसला तब आया है जब जून में मुद्रास्फीति सालाना आधार पर रिकॉडर् 54.6 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 80.1 प्रतिशत हो गई। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को संसद में कहा था कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और गिरती मुद्रा के बीच आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति की दर 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। 

Pardeep

Advertising