श्रीलंका बम हमले: एनटीजे का वित्तीय नियंत्रक पकड़ा गया

Saturday, May 04, 2019 - 12:55 AM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े संगठन एनटीजे का वित्तीय कामकाज संभालते रहे एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आईएसआईएस ने ईस्टर संडे के हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और सैंकड़ों अन्य घायल हुए थे। नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का नेता जहरान हाशिम 19 अप्रैल के इन हमलों का साजिशकर्ता था। वह शांगरी ला होटल में मारा गया था जहां उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। 

श्रीलंका मिरर ने खबर दी है कि अब्दुल सख्तार मोहम्मद नामक व्यक्ति को गामपोला इलाके में गिरफ्तार किया गया। वह एक दुकानदार के घर के करीब के एक मकान में किराए पर रह रहा था। वहीं हक बंधु छिपे थे जो ईस्टर संडे के हमले के सिलसिले में श्रीलंका पुलिस के लिए वांछित थे। हक बंधु- सादिक हक और शाहिद हक को 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। अखबार के अनुसार मोहम्मद के पास से दो राष्ट्रीय पहचान पत्र, सैनिक की वर्दी में एक संदिग्ध की तस्वीर आदि मिली है।

shukdev

Advertising