श्रीलंका: आईएस व अल कायदा समेत 11 कट्टर इस्लामी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 01:27 AM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका ने आईएस और अलकायदा समेत कुल 11 आतंकी/विद्रोही समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश के लिए इन संगठनों को खतरा माना गया है। प्रतिबंध देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर लगाया गया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आतंकवाद निरोधक (अस्थायी) प्रावधान अधिनियम के तहत जारी अधिसूचना में कहा है कि इन मामलों में दोषी पाए जाने पर 10 से 20 साल की सजा हो सकती है। 
PunjabKesari
श्रीलंका में जिन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें अलकायदा, आईएसआईएस के अलावा इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट सहित स्थानीय मुस्लिम समूह भी शामिल है। 
PunjabKesari
बता दें कि वर्ष 2019 में ईस्टर पर हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका सरकार ने स्थानीय जिहादी समूह नेशनल तौहीद जमात तथा दो अन्य संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया था। राष्ट्रपति की तरफ से गठित पैनल ने उन मुस्लिम विद्रोही संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी जो बौद्ध बहुल देश में कट्टरपंथ की वकालत करते हैं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News