भूटान दौरे के दौरान पीएम मोदी के लिए विशेष पारिवारिक रात्रिभोज का आयोजन, सामने आई तस्वीरें

Tuesday, Mar 26, 2024 - 03:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया भूटान यात्रा के दौरान, हिमालयी देश के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उनके लिए एक विशेष पारिवारिक रात्रिभोज का आयोजन किया है। यह डिनर लिंगकाना पैलेस में था और इस दौरान भूटान नरेश, रानी जेत्सुन पेमा और उनके तीन बच्चे जिग्मे नामग्येल, जिग्मे उग्येन और सोनम यांगडेन सहित उपस्थित थे।

इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पीएम मोदी दो युवा राजकुमारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति और कुल मिलाकर चौथे व्यक्ति बने। पीएम मोदी को यह सम्मान "भारत-भूटान संबंधों के विकास में उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र और लोगों के लिए उनकी विशिष्ट सेवा" के लिए दिया गया।

Radhika

Advertising