फाइटर प्लेन से अभ्यास दौरान हुई बड़ी गलती,  सेना में मच गया हड़कंप (pics)

Wednesday, Aug 08, 2018 - 12:25 PM (IST)

लंदनः उत्तरी यूरोप के एस्टोनिया में अचानक एक फाइटर प्लेन से मिसाइल लॉंच हो गईं, जिससे सेना में हड़कंप मच गया।  एस्टोनिया की सेना ने बताया कि  स्पैनिश फाइटर प्लेन जब अभ्यास कर रहा था, उसी वक्त बाल्टिक के हवाई क्षेत्र में अचानक इससे मिसाइल लॉन्च हो गए। गनीमत ये रही इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।  यह फाइटर विमान एयर पुलिसिंग का हिस्सा था और मंगलवार दोपहर एस्टोनिया के दक्षिणी हिस्से के अभ्यास क्षेत्र में था।

बताया गया कि मिसाइल में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ था और आखिरी बार वह उत्तरी दिल्ली के टार्टू शहर से 40 किलोमीटर दूर ट्रेस किया गया था। हालांकि, इस मिसाइल में हादसे के दौरान ऑटेमैटिकली ध्वस्त होने का सिस्टम है, लेकिन बताया गया कि यह मिसाइल जमीन तक गया। हादसे के बाद एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर लिखा कि ईश्वर की कृपा है कि इस हादसे से कोई मानवीय क्षति नहीं पहुंची।  हालांकि, उन्होंने इस हादसे को बेहद खेदजनक बताया। 

 

Tanuja

Advertising