स्पेन घर के बाहर मास्क के उपयोग की अनिवार्यता को समाप्त करेगा

Tuesday, Feb 08, 2022 - 12:25 AM (IST)

मैरिडः स्पेन स्वास्थ्य मंत्रालय तथा अंतर क्षेत्रिय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को घर के बाहर मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की हैं। क्षेत्रीय नीति मंत्री और सरकार की प्रवक्ता इस्बेल रोडरीगुएज ने सोमवार को एक टीवी को दिए साक्षातकार में बताया कि सरकार स्वायत समुदाय के साथ काम कर रही है तथा हम उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज किया गया है। चौदह दिनों तक ऑकड़ों में आई गिरावट सरकार को घर के बाहर मॉस्क के उपयोग को समाप्त करने की अनुमति दी थी। मंगलवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान इस कदम को मंजूरी मिलने की उम्मीद थी। यह गुरुवार से लागू होगा। स्वास्थ्य मंत्री कोरोनिला डेरीस ने कहा कि शुक्रवार से सरकार फेसमास्क के अनिवार्यता को समाप्त कर रही है। हालांकि समाजिक दूरी का पालन करना होगा। 

Pardeep

Advertising