स्पेन हमला: पीड़ितों में कम से कम 34 देशों के लोग शामिल

Friday, Aug 18, 2017 - 06:38 PM (IST)

बार्सिलोना: स्पेन में दोहरे आतंकवादी हमले के पीड़ितों में कम से कम 34 विभिन्न देशों के लोग शामिल हैं। स्पेन में कल हुए दोहरे वाहन हमले में 14 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए हैं।

स्पेन की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने ट्वीट किया कि वैश्विक रूप से पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय शहर बार्सिलोना में हताहत हुए लोगों में फ्रांस,पाकिस्तान,स्पेन,नीदरलैंड,चीन,वेनेजुएला,मॉरीतानिया,आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं। 

Advertising