जमीन पर उतरते ही स्पेसएक्स स्टारशिप में विस्फोट, वापस हवा में उछल गया यान (Video)

Thursday, Mar 04, 2021 - 12:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  स्पेसएक्स का यान स्टारशिप ने  बुधवार को लैंडिंग के वक्त जैसे ही धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि यान हवा में उछल गया। स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया।

चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब सामान्य था जिसके चलते स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी। लेकिन तभी स्टारशिप में धमाका हो गया और यह हवा में उछल गया। आग का गोला बना यान फिर धरती पर गिर गया।

स्पेसएक्स की ओर से इस बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की गई है कि गड़बड़ी आखिर कहां पर हुई। स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि कम से कम स्टारशिप बिना टूटे उतरा तो सही। उन्होंने कहा, ‘‘स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है।'' मस्क की योजना स्टारशिप के जरिए लोगों को चांद और मंगल पर भेजने की है।  

Tanuja

Advertising