कभी काले रंग का लोग उड़ाते थे मजाक, आज मॉडलिंग की दुनिया का है बादशाह

Friday, Jul 14, 2017 - 04:36 PM (IST)

साऊथ कोरिया: आज कल के समय में मन की सुंदरता का कोई महत्त्व नहीं है, महत्व है तो बस बाहरी सुंदरता का। लेकिन इस शख्स ने अपने काले रंग से ही काफी लोकप्रियता हासिल की।

फैशन और मॉडलिंग की दुनिया की बात करें तो यहां गोरे और अच्छे दिखने वालों का ही बोलबाला है, लेकिन इन दिनों साऊथ कोरिया में मॉडलिंग के क्षेत्र में एक 16 साल का ब्लैक मॉडल छाया हुआ है। हालांकि उसके काले रंग के कारण उसे अपनी उम्र के बाकि बच्चों के साथ खेलने नहीं दिया जाता था और आज उसकी फोटोज मैग्जीन्स के कवर पेज पर छपती हैं। 

हन ह्यून मिन नाम का ये शख्स नीग्रो है लेकिन इसके बावजूद आज इसकी तस्वीर बड़ी बड़ी फैशन मैग्जीन्स के कवर पेज पर छप रही हैं। मिन के पिता नाजीरियाई मूल के हैं और उनकी मां दक्षिण कोरियाई मिश्रित नस्ल का होने के कारण वे नस्लभेद का शिकार हुआ लेकिन उसने अपने जीवन में हार नहीं मानी और फैशन की दुनिया में एंट्री लेने का फैसला किया और आज वो आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है।

Advertising