पाकिस्तान में दक्षिण कोरियाई कंपनियों को हो रहा बड़ा नुकसान, रोक सकती हैं परिचालन

Wednesday, Mar 01, 2023 - 02:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  पाकिस्तान में काम कर रही दक्षिण कोरियाई कंपनियां वर्तमान में आयात प्रतिबंधों और बंदरगाह पर फंसे कंटेनरों की देरी से निकासी के कारण अपने निवेश व परिचालन को बंद करने के बारे में सोच रही हैं। पाकिस्तान में कोरियाई व्यापारिक हितों पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार कोरिया ट्रेड-इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (कोटरा) और कोरियाई निवेशकों के स्थानीय चैंबर के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में कच्चे माल के आयात के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) खोलने में विफलता के कारण कोरियाई फर्मों को बिक्री में लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

 

बंदरगाह पर कंटेनरों के लिए भुगतान की प्रक्रिया के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर के एक जनवरी के निर्देश के बावजूद, दक्षिण कोरियाई कंपनियों को अभी भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि वर्तमान में कोरिया सहित विभिन्न देशों के हजारों कंटेनर कराची बंदरगाह पर फंसे हुए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनियों की पाकिस्तानी इकाइयों को पिछले दिनों सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारत के गुस्से का सामना करना पड़ा था। फरवरी 2022 में हुंडई पाकिस्तान द्वारा कश्मीर से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ा संदेश देने के लिए भारत ने दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया था। इससे पहले  भी भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में निवेश के खिलाफ दक्षिण कोरिया को जागरूक किया था।

Tanuja

Advertising