अमेरिका-द.कोरियाई सेना का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू

Monday, Mar 13, 2023 - 02:37 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं ने सोमवार से अपना सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। इस बीच, उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को किए गए इस मिसाइल परीक्षण से संकेत मिलता है कि वह 11 दिनों तक चलने वाले अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के दौरान लगातार अपने हथियारों के परीक्षण संबंधी गतिविधियाों को जारी रखेगा।

 

पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को अपने प्रतिद्वंद्वियों की ‘‘युद्ध संबंधी तैयारियों और रणनीतियों'' से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को क्रूज मिसाइलों को ‘‘रणनीतिक'' हथियार करार देते हुए कहा कि इनके परीक्षण ने देश की ‘‘परमाणु युद्ध का सामना करने की क्षमता'' को सत्यापित किया है। इसका अर्थ यह हुआ कि उत्तर कोरिया अब परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर सकेगा।  

Tanuja

Advertising