इस देश की राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा

Monday, Nov 21, 2016 - 05:46 PM (IST)

दक्षिण कोरियाः दक्षिण कोरिया की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रही है जिसके साथ ही यहां की संकटग्रस्त राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के खिलाफ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला महाभियोग की तरफ बढ़ गया है।

एक दिन पहले ही अभियोजनपक्ष ने इस मामले की आपराधिक संदिग्ध के तौर पर पार्क का नाम लिया था जिसके बाद पहले से काफी बदनाम यह नेता मामले में घिरती दिख रही हैं। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख चू मी ऐ ने कहा, ‘महाभियोग के तरीके और समय पर हम तत्काल विचार करेंगे और इसके लिए एक उप समिति का गठन भी करेंगे।’

2 छोटी विपक्षी पार्टियों ने भी उन्हें हटाने की वकालत की है। सांसदों पर पार्क को बेदखल करने का जनता की ओर से भारी दबाव है, देशभर में उन्हें हटाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग हर हफ्ते प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि महाभियोग की प्रक्रिया कई महीने लंबी खिंच सकती है। पार्क का पांच साल का कार्यकाल फरवरी 2018 में खत्म होना है।

Advertising